कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर पास्टर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में मसीह समाज द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कि विश्व भर में 20 सितंबर से चलाई जा रही मुहिम ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक इसमें पर्यावरण का संरक्षण और प्रदूषण मुक्त विश्व इसी मुहिम में आज पास्टर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने कानपुर से यह संदेश दिया है जिसके तहत पृथ्वी का प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया गया और प्रत्येक व्यक्ति अपने हाथों से एक पेड़ अवश्य लगाएं साथ ही पूरा विश्व पानी की कमी से जूझ रहा है जो भविष्य के लिए खतरा है हमें आने वाली नस्लों के लिए पानी को बचाकर रखना है कहा कि जल है तो जीवन है जल नहीं तो कल नहीं साथ ही यह भी बताया कि विश्व भर के 150 से अधिक देश इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं हम भारतीयों को भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से पादरी डायमंड यूसुफ पादरी माइकल पतरस पादरी अनिल बाली पादरी मनोज कुमार महबूब आलम खान मोनिका विलियम पादरी सेमसंग सिंह पादरी न्यूटन जैकब पादरी मनोज मार्किट विनय विक्टर सुनील पादरी एंथोनी डोनल यूसुफ साइमन जोसेफ राहुल जेम्स आदि प्रमुख थे
पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाते मसीह समाज के लोग