नवलेखा गूगल द्वारा आयोजित की गई समाचार पत्रों के संपादकों की मीटिंग
कानपुर टुडे न्यूज़ आज कानपुर शहर के मशहूर रॉयल क्लिफ होटल स्थित मोती झील चौराहा में रजिस्टर्ड ऑफ न्यूज़पेपर इंडिया भारत सरकार (आर एन आई )से मान्यता प्राप्त समाचार पत्रो के संपादको की कार्यशाला का आयोजन नवलेखा गूगल द्वारा किया गया। कानपुर शहर के ऐसे समाचार पत्र जो अभी तक आफ लाईन थे उन्हे आन लाईन करने के लिए पिछले एक माह से जोडने का कार्य नवलेखा गूगल के प्रशान्त सिंह, आशीष वर्मा व वरुण शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। ताके इस व्यस्त भरे जीवन में न्यूज़पेपर सभी को ऑनलाइन उपलब्ध हो सके और हर एक भारतीय तक सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन हो सके देश प्रदेश वाह शहरों की सभी खबरों से हर वक्त रूबरू रह सके बताते चलें
आँफ़ लाईन से आँन लाईन हो रहे समाचार पत्रो को आ रही समस्या और उसके समाधान के लिए आज 23 सितम्बर को एक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। नोएडा से आई गिरिजा ने कार्यक्रम का संचालन किया। नवलेखा द्वारा आँनलाईन हुए समाचार पत्रो के सम्पादको को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया तथा आँनलाईन की उपयोगिता बताते हुए विज्ञापनो के माध्यम से कैसे और अधिक रु अर्जित किए जा सकते है पर जानकारियाँ साझा की गयी जिस में समाचार पत्रों के स्वामी संपादकों ने काफी रुचि दिखाई और नवलेखा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना भी की कार्यक्रम में हाशिम आजाद मोहम्मद तारिक महबूब आलम खान मोमिन अली किशन सिंह वीरेंद्र सिंह रानू इस्लाम खान आजाद नासिर मयंक त्रिपाठी धीरज मिश्रा आदि