कानपुर टुडे न्यूज़ 13 सितम्बर 2019 कानपुर नगर। मा0मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश 16 सितंबर 2019 को जनपद कानपुर नगर के शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जन सभा को सम्बोधित करेंगे , जिसके संबंध में जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्र की सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर पूर्ण कर ली जाए, इसके लिए गैंग लगाकर संपूर्ण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसभा के लिए वाटरप्रुफ पंडाल प्रत्येक स्थिति में 15 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाये साथ ही समस्त व्यवस्थाओं को भी पूर्ण कर लिया जाये। जनसभा में विभिन्न विभागों के लगभग 2000 लाभार्थी को लाने के लिए निर्देशित किया । जिसके सम्बन्ध में अलग अलग विभाग द्वारा अपने लाभार्थियों को जन सभा मे लाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है इस हेतु डूडा को 200 लाभार्थी , नगर निगम को 400 लाभार्थी , जिला पूर्ति कार्यालय (उज्ज्वला योजना) 300 लाभार्थी ,जिला पूर्ति कार्यालय(राशन कार्ड) 400लाभार्थी ,श्रम विभाग के 200 लाभार्थी, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान ) के 300 लाभार्थी तथा समाज कल्याण विभाग (पेंशन ) योजना के 200 लाभार्थियों को लाने की जिम्मेदारी दी है । लाभार्थियों के बैठने के लिए 40-40 विभागवार ब्लाक बनाकर उन्हें बैठाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी उक्त कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी करेंगे । जन सभा मे लगभग 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, महा प्रबंधक सेतु निगम श्री आर 0के 0 सिंह आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम विजय विश्वास पंत