प्रधानमंत्री गृहमंत्री के नाम माब लिंचिंग पर कानून बनाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
====================================
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर देश मे माब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं से देश व दुनिया मे भारत की शांति अहिंसा वाले गाँधी के देश मे हिंसक देश की छवि बन रही है यह हम देशवासियों के लिए शर्म की बात है माब लिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी जनाब विजय विश्वास पंत जी से मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई मे मिला व उसी से सम्बंधित प्रधानमंत्री जनाब नरेन्द्र मोदी साहब व गृहमंत्री जनाब अमित शाह साहब के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जी को सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि भारत को पूरी दुनिया मे शांति अहिंसा वाला देश कहा जाता है माब लिंचिंग की घटनाओं से मुल्क की छवि को गहरा धक्का लगा जो भारत व भारतवासियों के लिए शर्म की बात है।
माब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट के केंद्र सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने के निर्देश पर भी केन्द्र सरकार ने कोई अमल नही किया ऊपर से केंद्र व राज्य सरकारों मे मंत्री के पद पर रहने वाले माब लिंचिंग करने वाले दहशतगर्दो का समर्थन करते है।
सरकारों के मंत्री भीड़तंत्र दहशतगर्दों को बचाने के लिए माब लिंचिंग की घटनाओं को सामान्य सी घटना बताकर बचाना चाहते है। लिंचिंग के अभियुक्तों को मिठाई खिलाते माला पहनाते हुई किसी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर भारतीय गंणतंत्र की सबसे शर्मनाक तस्वीर जयंत सिंहा केंद्रीय मंत्री ने मुलज़िमों को अपने घर आमंत्रित करके ऐसे सम्मानित किया जैसे वो *कत्ल के मुलज़िम नही भगतसिंह* हो।
गाय के नाम पर यूपी हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, असम, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली मे खुलेआम पीट-पीट कर हत्याएं की जा चुकी है, जिसमें 90 प्रतिशत से ज़्यादा मुस्लिम इसके शिकार हुए है केन्द्र व राज्य सरकारों मे मंत्री के पद पर रहने वाले माब लिंचिंग करने वाले दहशतगर्दों से इतनी मोहब्बत क्यों करते है संवैधानिक पद पर आसीन लोगो पर कानूनी कार्यवाही होना चाहिए उनके समर्थन से दहशतगर्दों के हौसले बुलंद है। इस पर कड़ा कानून बनना अति आवशयक है।
प्रतिनिधि मंडल ने उसी से सम्बंधित प्रधानमंत्री जी गृहमंत्री जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी कार्यालय भेंजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, रिज़वान हामिद, हाफिज़ कफील हुसैन, अनीसुल हसन, शफाआत हुसैन, मोहम्मद रफीक, अयाज़ अहमद, अब्दुल बारी, मोहम्मद हफीज़, रईस अहमद, अफज़ाल अहमद आदि थे।