अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं ने वृक्ष लगाकर दिया संदेश------------------------------------------------------------------------कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर आज दिनांक 11 9 2019 को क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के तत्वधान में चुन्नी गंज स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया व विधायक इरफान सोलंकी द्वारा क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सुंदरी करण व विकास कार्य के लिए शिलान्यास किया कानपुर शहर भर के सभी चर्च के पादरी व विभिन्न समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे बोर्ड सचिव पास्टर डायमंड यूसुफ ने बताया कि कार्यक्रम में सभी धर्मगुरुओं ने वृक्ष लगाकर यह संकल्प लिया कि हमारे शहर कानपुर को ग्रीन कानपुर क्लीन कानपुर बनाना है हमारे शहर में पेड़ों की संख्या दिन पा दिन कम होती जा रही है जिससे आने वाला भविष्य कठिनाई पूर्वक होगा इसी को देखते हुए हम लोगों ने इस ग्रेव्यार्ड से पौधारोपण की शुरुआत की है कार्यक्रम में मौजूद विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि जल्द ही इस कब्रिस्तान के सुंदरीकरण का काम शुरू कराया जाएगा जिससे मसीह समाज के लोगों को भी हमारी विकास निधि से लाभ हो सके कार्यक्रम में सरदार मुखम सिंह ने की चौधरी जिया उल इस्लाम हाजी सलीस महबूब आलम खान मनोज मकरटिस पादरी अनिल बाली पादरी माइकल पतरस संदीप सोलोमन जॉनी विनय विक्टर चंद्रसेन आनंद वीकेवी जॉन साजन वर्गिस मनोज कुमार राहुल जेम्स डोनल यूसुफ राजेश मोनिका विलियम्स मुरसलीन खान भोलू वसीम खान इम्तियाज अहमद आदि
क्रिश्चियन कम्युनिटी के कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर दीया सद्भाव का संदेश