किया धरना प्रदर्शन कहां शराब बंद करो

किया धरना प्रदर्शन कहां शराब बंद करो



कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में सोने लाल गौतम की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क में शराब बंदी के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सोने लाल गौतम ने बताया कि शराब इंसान की गुलामी की मूल जड़ है।शराब से देश व प्रदेश की जनता मजबूर वह लाचार है। लोग भूखमरी को सह रहे हैं। मार्च में होने वाले शराब के ठेकों व लाइसेंस को जारी ना किया जाए। जब बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती है।योगी सरकार की मनसा ही नहीं लगती है कि शराब बंदी की जाए इनको तो बस शराब से आने वाला राजस्व दिखता है उत्तर प्रदेश की जनता नहीं दिखती है। मुख्य रुप से उपस्थित सोनीलाल गौतम शाकिर अली उस्मानी, सुधीर धीवान, रंजीत राव, महेंद्र गौतम, प्रीति कठेरिया, मिलन उर्फ काजल कठेरिया, राजकुमार, अच्छेलाल बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।