कार्यशाला का किया गया आयोजन

वाश चित्रण पर कार्यशाला का किया आयोजन



कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्य अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शताब्दी उत्सव वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में चित्रकला विभाग द्वारा चार दिवसीय वाश चित्रण कार्यशाला का शुभारंभ चित्रकार प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं महाविद्यालय के प्राचार्य अमित श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए डॉ कुमुद बाला ने बताया कि पुनउत्थान काल के रूप प्रसिद्ध बंगाल शैली की वाश चित्रण विधि भारतीय चित्रकला की एक अत्यंत प्रतिष्ठित विधाएं सुविधा के सिद्धहस्त कलाकार एवं ललित कला विभाग डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के अध्यक्ष प्रो डा राजेंद्र प्रसाद केनिर्देशन में कला के विद्यार्थी इस विधा की बारीकियों को सीखेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ कुमुद बाला ने बताया कि कानपुर के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ विभिन्न नगरों के कल विद्यार्थी एवं कलाकार इस कार्यशाला में शिरकत करने आ रहे हैं। लगभग सवा सौ प्रतिभागी इस कार्यशाला में ना केवल वाश तकनीकी सीखेंगे बल्कि स्वयं भी इस विधा मेंचित्रों का सुरजन करेंगे इन चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन कार्यशाला के अंतिम दिन 23 सितंबर को किया जाएगा। मुख्य रुप से उपस्थित प्राचार्य अमित श्रीवास्तव, डॉ कुमुद बाला,डॉ रेनू दीक्षित, डॉ राज किशोरी, डॉ रचना निगम, डा बृजेश कटियार, डॉ ह्रदय गुप्ता, डॉ कल्पना गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।