विभिन्न विभागों की योजनाओं को सम्मिलित करते हुए ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाये डीएम कानपुर टुडे न्यूज़ 27 सितंबर 2019 कानपुर नगर। समस्त ग्राम पंचायतों में विगत वर्षों में कराए गए विकास कार्यों के विषय में बोर्ड लगाया जाए कि किस योजना के तहत गांव में कौन सा कार्य कराया गया। गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच जिला पंचायती राज अधिकारी अपने स्तर से कराकर रिपोर्ट दें तत्पश्चात उस जांच की क्रास जांच जिलाधिकारी अपने स्तर से कराएंगे यदि कराए गए काम में कोई कमी मिले तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि गांव में जो भी कार्य कराया जाए वह गुणवत्तापूर्ण ही हो, इसमें लापरवाही करने वाली कार्यदाई संस्था तथा निगरानी करने वाले सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जी0पी0डी0पी0,ग्राम पंचायत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में जो भी विकास कार्य विगत वर्षो में कराया गया उनकी जांच हो ,इसमे लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पर्याप्त बजट है, समस्त ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराए जाए । विशेष तौर पर समस्त ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर से विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ।जो भी विकास कार्य कराया जाए वह पारदर्शिता के हिसाब से हो इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसके लिए सम्बन्धित निगरानी अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना डी0पी0डी0पी0 "हमारी योजना हमारा विकास" के अंतर्गत जो भी कार्य कराया जाए उसमे निर्धनता में कमी, आर्थिक विकास ,मानव विकास ,सामाजिक विकास, सेवा प्रदान, आवश्यकताओं/ समस्याओं की पहचान एवं प्राथमिकताओं पर निर्धारण (ग्राम सभा) को ध्यान में रखते हुए कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराया जाये उसमे स्वच्छ वातावरण के लिए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाए जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। जी डी जी पी योजना के तहत सहभागी नियोजन द्वारा जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों की योजनाओं को सम्मिलित करते हुए ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाये। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे समेत संबंधित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यदाई संस्था तथा निगरानी करने वाले सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।