चिन्मयानंद के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा

बलात्कार_के_आरोपी_चिनमयानंद_के_खिलाफ_फूटा_गुस्सा   कानपुर टुडे न्यूज़  कानपुर भारी बारिश भी महिलाओं के कदम रोक न पाई .. वक्ताओं ने कहा कि एक ढोंगी स्वामी पूर्व गृह राज्यमंत्री (भाजपा सरकार में ) चिन्मयानंद जिस पर एक कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा से  एक साल तक बलात्कार किया उसके बाद  जब  उस लड़की ने मुंह खोला तो उसे तरह-तरह की  धमकियां  दी जाने लगी  लेकिन वह डर ही नहीं चिन्मयानंद के खिलाफ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन और नारों के साथ अपना गुस्सा व्यक्त किया । महिलाओं ने यह भी कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि आज बलात्कारी लखनऊ के एक अस्पताल में बिस्तर पर मजे कर रहा है और पीड़िता जेल की सलाखों के पीछे है । भगवा गैंग उसे ब्लैकमेलर कह कर पाखंडी चिन्मयानंद के जघन्य अपराध पर पर्दा डाल रहा है । सरकार के इशारे पर इस बलात्कार के आरोपी के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे बचाने का काम किया जा रहा है वहीं रंगदारी के केस में पीड़िता को घर से घसीट कर जेल भेजा गया । बताते चलें कि extortion (रंगदारी) मामले में 2-3 साल की सजा है जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार गिरफ्तारी नहीं हो सकती है । एक छोटे अपराध की आड़ में एक जघन्यतम अपराध पर पर्दा डालने की साज़िश को जनता बखूबी समझ रही है । बेटीबचाओबेटीपढाओ वालों क्या हम अपनी बेटियों को इसीलिए पढ़ने भेजें कि ताक लगाए  तुम्हारे शिकारी कुत्ते कब उसे अपना शिकार बना लें ????


  हम चीख चीखकर कहना चाहते हैं बेटियों से कि इनसेबचो और मौका पड़ने पर इन्हें मुंहतोड़जवाब दो 
               हम_तुम्हारे_साथ_हैं प्रदर्शन में मुख्य रूप से  पूर्व सांंसद सुभाषिनी अली वसी कामरेड महबूब आलम कामरेड आदि थे