कानपुर। भाजपा ने अपने संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है ।विभिन्न मंडलों में बूथ चुनाव पर कार्यशालाए आयोजित की जा रही हैं। किदवई नगर मंडल की आयोजित कार्यशाला में चुनाव अधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए गए । किदवई नगर स्थित कर्मचारी धर्मशाला में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा दक्षिण जिले के चुनाव अधिकारी जमुना प्रसाद चतुर्वेदी व जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर अंबेडकर नगर से आए भाजपा दक्षिण जिला के चुनाव अधिकारी जमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव हो या लोकसभा-विधानसभा के, संगठन व प्रत्याशी बूथ कमेटी की ही सबसे पहले सुध लेता है इसलिए जितनी अच्छी बूथ समिति बनेगी उतना ही अच्छा हमारा संगठन खड़ा होगा। उन्होंने बूथ चुनाव में सर्वसम्मति बनाने पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव में आपस में टकराव व मनमुटाव होता है जितना संभव हो सके बूथ के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष व समिति का गठन किया जाए ।उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही महिलाओं को संगठन और सरकार मे बढ़ावा दिया है ।अबकी संगठन चुनाव में भी उन्हें 33% की भागीदारी अनिवार्य है ।महिलाओं की 33% भागीदारी के बिना समिति अमान्य करार दी जाएगी ।उन्होंने साफ किया कि जिस बूथ मे 25 से कम के प्राथमिक सदस्य होंगे वहां चुनाव प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी उन्होंने कहा कि बूथ के चुनाव 3 दिन में मंडल के 2 दिन में जिले का चुनाव एक ही दिन होगा ।चतुर्वेदी ने बताया कि जिस बूथ मे 25 से 49 सदस्य होंगे वहां 12 लोगों की समिति बनेगी ,50 से लेकर 150 की जहां सदस्यता होगी वहाँ 18 की कमेटी बनेगी। 150 से लेकर के 299 वाले सदस्यता वाले बूथ मे 24 की समिति बनेगी और जहां300 के ऊपर सदस्य होंगे वहां की 30 की समिति बनेगी ।बैठक में भाजपा दक्षिण के चुनाव अधिकारी जमुना प्रसाद चतुर्वेदी , मंडल अध्यक्ष गिरीष बाजपेई,भाजपा जिला महामंत्री शिवराम सिंह, मंडल चुनाव अधिकारी मनोज मिश्रा, प्रकाश वीर आर्य, गोपाल गुप्ता ,दिनेश अवस्थी , संजय बाजपेई,शंशाक मिश्रा राजन गुप्ता आदि थे।
भाजपा संगठन चुनाव में महिलाओं को देगी 33% भागीदारी